Purola (उत्तरकाशी)। श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज और अटल आदर्श इंटर कॉलेज में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र/छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुई विद्यालयी शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने कहा कि स्कूलों में ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपना हुनर दिखाने के साथ नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होती है।
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज पुरोला
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंवाल्टी ,गढ़वाली, जौनसारी, पंजाबी, राजस्थानी, एकल प्रस्तुति, लोक गीत नृत्य की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा। छात्राओं द्वारा राजशाही की याद दिलाते हुए “वीर भड़ माधो सिंह भंडारी” की वीर गाथा पर प्रस्तुति दी गई। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेश कुमार डबराल, देवी प्रसाद बिजलवान, रविंद्र सजवान, सुशील डोभाल, डॉ अर्चना असवाल, पूरन बुटोला, नवीन सेमवाल, सुभद्रा जोशी, जयेंद्र रावत सहित स्कूल स्टॉफ और परिजन उपस्थित रहे।
अटल आदर्श इंटर कॉलेज पुरोला
अटल आदर्श इंटर कॉलेज पुरोला में आयोजित वार्षिकोत्सव में एनसीसी कैडेट्स और अन्य छात्र/छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची विद्यालयी शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बच्चों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे उत्सवों से बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास के साथ नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान, एनसीसी कैप्टन विक्रम सिंह रावत, प्रताप राणा, पूर्व पीटीआई सोहन लाल बडोनी सहित अन्य गणमान्य लोग रहे।