
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क
रिर्पोट महिदेव असवाल
पुरोला (uttarkashi) रवाई घाटी ठेकेदार यूनियन की लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में हुई बैठक में आज सर्वसम्मति से दयाराम नेगी को अध्यक्ष चमन प्रकाश नौडीयाल को कोषाध्यक्ष भारत भूषण बडोनी को सचिव नियुक्त किया गया।
पुरोला गेस्ट हाउस में अयोजित रवाई घाटी ठेकेदार यूनियन की बैठक में शामिल हुए ठेकेदारों में आज यूनियन का चुनाव होना तय था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 15 प्रत्याशी ,कोषाध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए सात-सात प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे थे। गेस्ट हाउस में अयोजित बैठक में बाद मे आम सहमति बनाई गई जिसमें फिर सर्वसम्मति से दयाराम नेगी को अध्यक्ष ,चमन प्रकाश नौडीयाल को कोषाध्यक्ष, भारत भूषण बडोनी को सचिव नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर बलदेव असवाल, मदन नेगी, गंभीर चौहान, वीरेंद्र चौहान, गोविंद पंवार, सुनिल भंडारी, लोकेश उनियाल, जनक पंवार, रजपाल पंवार, गोविंद राम, सूरपाल चौहन, अरविंद चौहान,मनोज हिमानी अर्जुन चौहान दिनेश चौहान, सोबेंद्र पंवार सहित सैंकड़ों ठेकेदार मौजूद रहे।