रिपोर्ट:महिदेव असवाल पुरोला
पुरोला(uttarkashi) ब्लॉक सभागार में आयोजित बहुदेशीय शिविर में जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला व क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जन समस्याओं को सुनते हुए उनका तुरंत निस्तारण करने के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया। शिविर में पहुंचते ही जिलाधिकारी ने खण्ड विकास कर्यालय के परिसर में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण भी किया।
ब्लॉक सभागार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में सिंचाई नहरों,कृषि, सड़क, पेयजल आपूर्ति आदि के मुद्दे छाए रहे नौगांव विकासखंड के पूर्व जेष्ठ प्रमुख श्याम सिंह चौहान ने सिंचाई नहरों के क्षतिग्रस्त होने व पूर्व में किए गए कार्यों का बिल भुगतान न होने की बात सदन में उठाई वहीं पुजेली के लोकेश नौटियाल ने मालगाड नदी पर पूजेली,खलाड़ी, चपटाडी, आराकोट, सरमाली आदि गावों को जोड़ने वाले पुल के बह जाने के बाद उत्पन समस्या को सदन में उठाते हुए मांग करते हुए कहा कि जब तक पुलिया का निमार्ण नहीं हो पा रहा है तब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था विभाग द्वारा की जाए साथ ही कमल नदी और मालगाड़ से लगी सैकड़ों हेक्टेयर कृषि भूमि बाढ़ की चपेट में आ गई है जिससे अन्य उपजाऊ भूमि भी कटाव की जद में है। तुरंत भूमि सुरक्षात्मक कार्य शुरू करवाया जाए वहीं इस पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पन्नीलाल ने बताया कि पुरोला मोरी विकासखंड की 72 सिंचाई नहर है पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुई है।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला व विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सिंचाई नहरों की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग की सड़कों के कई जगह क्षतिग्रस्त होने के साथ भूमी कटाव के मामले भी सदन में उठाए गए। सदन में उठाए गए मामलों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर तुरंत कार्यों को संपन्न करें।
इस अवसर पर एसडीएम देवानंद शर्मा,ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार, अमिचंद शाह, लोकेश उनियाल, महिदेव असवाल, त्रेपन सिंह, अमित नौडियाल, प्रकाश कुमार, मदन नेगी, ओमप्रकाश रावत, शनि रावत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।