अपराधउत्तराखंडपुलिसयूथशिक्षासामाजिक

पुलिस ने पकड़ी 33,000 की अवैध शराब

दो लोग गिरफ्तार, वाहन सीज

रिपोर्ट:महिदेव असवाल

मोरी (uttarkashi)मोरी विकास खंड के खरसाड़ी से दो लोगों को अवैध शराब परिवहन करते हुए अल्टो वाहन सहित गिरफ्तार किया वाहन में 4 पेटी व 24 क्वार्टर शराब बरामद की गई जिस पर मोरी पुलीस द्वारा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।

अवैध शराब की तस्करी में पकड़े गए दो लोग

ड्रग्स फ्री देवभूमि2025 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी  के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे व मादक द्रव्यों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान क्रम में  थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुये गत रात्रि में चैकिंग के दौरान मोरी, खरसाड़ी तिराह के पास से दिगम्बर निवासी ग्राम डांग पो० जोशियाडा, उत्तरकाशी, उम्र 40 वर्ष व विनोद निवासी ग्राम झोटाड़ी थाना मोरी उत्तरकाशी, हॉल नानाई रोड, मोरी उत्तरकाशी, उम्र 41 वर्ष को वाहन संख्या UK 10 1890(ALTO) से 4 पेटी 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। वाहन को पुलिस द्वारा सीज कर थाने पर दाखिल किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोरी पर 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरामद माल4 पेटी 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब(216 पव्वे) सोलमेट व्हिस्की की कीमत करीब- 33,000 रु आंकी जा रही है।

 

पुलिस टीम में ये रहे मौजूद

1- अ०उ०नि० विशन लाल

2- कानि0 नितेश बिजल्वाण

3. कानि0 अनिल तोमर

4- कानि० चालक गणेश राणा

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!