बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, दर्शन को लगी श्रद्धालुओं की कतारें
चारधाम यात्रा : इस साल रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
बद्रीनाथ/नौगांव। भगवान विष्णु की निवास स्थली बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट श्रद्धालुओं के लिए विधि-विधान, मंत्रोच्चार और (army) सेना बैंड की धुनों के साथ आज शुभ लग्न 6 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए। बद्रीनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद हैं। बदरीनाथ मन्दिर को 20 कुंतल (फ्लॉवर)फूलों और लाइटों (lights) से सजाया गया था। धाम खोलने के लिए आदि शंकराचार्य की गद्दी और भगवान विष्णु (vishnu) के वाहन गरुड़जी की मूर्ति तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा के साथ जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से अपने अगले पड़ाव योग-ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचा दी गई थी।
कोविड के चलते बन्द थी चारधाम यात्रा, इसबार पहुंच सकते हैं रिकार्ड तीर्थयात्री : शनिवार को बद्रीविशाल की चल विग्रह उत्सव डोली को लेकर बद्रीनाथ धाम पहुंचे, जहां आर्मी बैंड की धुन पर बद्री विशाल का भव्य स्वागत हुआ। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा पूरी तरह से आरंभ हो चुकी है। ठीक 6 महीने बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए। दो साल (covid) कोविड के चलते उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ठप रही। उत्तराखंड की (chardham)चारधाम यात्रा विधिवत शुरू होने पर इस बार रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालुओं के धाम दर्शन को पहुंचने की उम्मीद है।
ये रहे उपस्थित : बद्रीनाथ मन्दिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, बद्री-केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी, पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, डीएम हिमांशु खुराना,एसपी स्वेता चौबे सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।