नगर पंचायत नौगांव के रास्तों की सुध लो सरकार
कई बार स्कूली बच्चे हो चुके हैं चोटिल, परिजनों में आक्रोश
नगरवासियों ने समस्या का जल्द समाधान न होने पर आंदोलन को चेताया
नौगांव। रोहित बिजल्वाण
नौगांव नगर पंचायत को अस्तित्व में आये 3 साल से ज्यादा समय हो चुका है। लेकिन, समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं, पैदल रास्ते भी टूटे हुए हैं। लोगों के घरों से गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण घरों का गंदा पानी रास्तों में बह रहा है। लेकिन, इन समस्याओं की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इससे नगरवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने जल्द समाधान न होने पर आंदोलन को चेताया है।
दुकानदार खुद साफ कर रहे नालियां : नगर पंचायत के वार्ड 5 के दुकानदार प्रदीप रावत, लक्ष्मण रमोला, विक्रम कुमार, संदीप रावत, ओम प्रकाश, दीवान सिंह, जगत सिंह राणा का कहना है कि नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर दुकानों में घुस जाता है। कई मर्तबा नपं अध्यक्ष और एनएच के अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कारवाई नहीं हुई है।
खस्ताहाल रास्ते और मुश्किल डगर : वार्ड 5 और 6 के मुख्य मार्ग नपं बनने के बाद अभी तक दुरुस्त नहीं कराए गए हैं। टूटे-फूटे रास्तों में कई स्कूली बच्चे चोटिल तक हो चुके हैं, जिससे लोगों में रोष है।
मेरे संज्ञान में अभी तक इस प्रकार का कोई मामला नहीं आया है। जल्द ही स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। दीपेंद्र बमोला, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नौगांव