पुरोला (uttarkashi) आराकोट के टिकोची नदी में अचानक पानी बहुत बढ़ गया जिसमें एक घर इसकी चपेट में आ गया घर में रह रहे तीन लोग इसमें समा गए जिसमें दो लोगों को बचा लिया गया एक बुजुर्ग महिला पानी के तेज बहाव में बह गई।
टिकोची गांव में बह रही नदी में अचानक से पानी और मलवा बह कर आया जिसके आगोष में एक आवासीय भवन आ गया, जिसमें मदन सिंह सहित तीन अन्य लोग मौजूद थे मदन सिंह और एक अन्य तो पानी के तेज बहाव से बच निकले लेकिन 65 वर्षीय भूमी देवी पानी के तेज बहाव में बह गई। जिसके बाद क्षेत्र में आपदा जैसे हालात फिर से बन गए हैं। कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान का कहना है कि अभी तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है और वो लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आराकोट में आई 2019 की आपदा के बाद यहां के हालात बहुत बदले हुए हैं। लिहाजा वर्षात के सीजन में एक एसडीआरएफ की टुकड़ी यहां लगातार तैनात रहनी चाहिए। फिलहाल मोल्डी सहित अन्य स्थानों पर सड़के भी बंद पड़ी है।