
BBC ख़बर, ब्यूरो रिपोर्ट:
उत्तरकाशी/ पुलिस लाइन उत्तरकाशी में नियुक्त आरक्षी किशोरी लाल (45 वर्ष) का हृदयघात से आकस्मिक निधन हो गया था। उनके द्वारा कर्तव्य की वेदी पर आपना सर्वोच्च बलिदान दिया गया।* 1998 बैच के आरक्षी किशोरी लाल मूल रुप से ग्राम थाती डागर पिपलीधार, कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल के निवासी हैं। अपने सेवाकाल में उनके द्वारा जनपद पौडी गढवाल, देहरादून व उत्तरकाशी में अपनी सेवायें दी गयी, वर्ष 2019 से वह पुलिस लाईन उत्तरकाशी में तैनात आरक्षी किशोरी लाल ईमानदार, मृदुभाषी एवं बेहद मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे, ड्यूटी के प्रति बहुत ही समर्पित थे, उनके असामयिक निधन से पुलिस परिवार को अपूर्णीय क्षति हुयी है, पूरा उत्तरकाशी पुलिस परिवार शोक संतप्त है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को इस विकट दुःख को सहने की असीम शक्ति एवं धैर्य प्रदान करें।
आरक्षी स्व0 किशोरी लाल के असामयिक निधन पर उत्तरकाशी पुलिस परिवार द्वारा आज पुलिस लाईन उत्तरकाशी में 2 मिनट का मौन धारण कर राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, जनक सिंह पंवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों एवं परिवारजनों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।