उत्तरकाशी/ उत्तरकाशी कोतवाल ने बच्चों को आज संस्कारित शिक्षा और पुलिस का पाठ पढ़ाते हुए बताया की पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और सेवा के लिए है। पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस आमजन के लिए कार्य करती है जिसके बारे में कोतवाल दिनेश कुमार ने बच्चों को बारीकी से बताया।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी कोतवाली के कोतवाल दिनेश कुमार ने बच्चों व पुलिस के मध्य पुलिस का भय कम कर सुरक्षा एवं मित्रता का व्यवहार स्थापित करने के लिए आज शहर के अल्पाइन पब्लिक स्कूल उत्तरकाशी के बच्चों को कोतवाली उत्तरकाशी पर पुलिस की कार्यप्रणाली, दैनिक ड्यूटियों, मालखाना,थाना कार्यालय, वायरलैस सैट तथा पुलिस अधिकारियों के रैंक एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस का कार्य जनता की सेवा व सुरक्षा करना है।
पुलिस के जवान जरुरमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा एक मित्र की तरह तत्पर रहते हैं तथा गलत काम व अपराध जैसे- चोरी-चकारी, लड़ाई झगड़ा करने वाले लोगों को सबक सिखाते हैं। अच्छे एवं सभ्य लोगों को पुलिस से घबराने या डरने की जरुरत नहीं है। इस दौरान उनके द्वारा सभी बच्चों का कैरियर के प्रति मार्ग दर्शन करते हुये पढाई-लिखाई पर फोकस करने हेतु बताया गया।