नौगांव। उत्तरकाशी बहुउद्देशीय सहकारी समिति सचिव परिषद के सरदार सिंह नेगी अध्यक्ष, गुरु प्रसाद नौटियाल उपाध्यक्ष और आशीष नौटियाल निर्विरोध महामंत्री चुने गए।
रविवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी स्थित एक होटल में उत्तरकाशी बहुउद्देशीय सहकारी समिति सचिव परिषद के चुनाव निर्विरोध हुए। ललित प्रसाद नोटियाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिप्रसाद भट्ट कोषाध्यक्ष, भरत सिंह संगठन मंत्री, जय सिंह राणा और मंगल सिंह राणा प्रांतीय प्रतिनिधि, शिवनारायण अवस्थी लेखा परीक्षक चुने गए। इनके अलावा राजमोहन डोभाल, प्रमोद सिंह रावत, बर्फिया लाल, सुरेश कुमार, नत्थी सिंह, नवीन नौटियाल को कार्यकारिणी सदस्य और सुखदेव प्रसाद को मीडिया प्रभारी चुना गया।