BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola,Uttarkashi (Sep 27/24) पुरोला थाने में नवनियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आज बाजार चौकी में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यापारीयों व पत्रकारों के साथ पिस मीटिंग कर बताया कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सत प्रतिशत सत्यापन अभियान जोरों पर चल रहा है। साथ ही नशा मुक्त जनपद बनाने की दिशा में एसपी उत्तरकाशी के नेतृत्व में लगातार कार्य आगे बढ़ रहा है। वहीं नशे के आदी युवाओं के साथ काउंसलिंग कर उन्हें नशे की गिरफ्त से बाहर निकाल कर एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में काम किया जाएगा ।साथ ही नगर छेत्र पुरोला,नौगांव में जाम की स्थति से निपटने के लिए व्यापारियों व टैक्सी यूनियन के लोगों के साथ बैठक कर ठोस नीति बनाई जाएगी। समय पर सत्यापन न करवाने वाले लोगों से पुरोला पुलिस ने 60 हज़ार रूपए अर्थ दंड भी वसूल किया।
थाना पुरोला में तैनात नवनियुक्त इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बाजार चौकी में अल्पसंख्यक समुदाय के व्यापारीयों के साथ पिस मीटिंग करते हुए व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके अधिकारों के साथ किसी को भी हनन करने की छूट नहीं दी जाएगी, व्यापारी निर्भीक होकर अपना व्यापार करें और समय समय पर उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानो/घरों में काम करने वाले लोगों का सत्यापन ज़रूर करवाएं। सत्यापन न करवाने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही पत्रकार वार्ता में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पुरोला, डामटा, नौगांव चौकी के अन्तर्गत दो दिनों में 60 से अधिक सत्यापन करवाए गए साथ ही 06 लोगों पर सत्यापन न करवाने पर ₹60,000 /जुर्माना भी वसुला गया।
इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने कहा कि जल्द ही नशे के गिरफ्त में फंसे युवकों की नशा मुक्ति पर कॉन्सलिंग करवाई जाएगी। साथ ही नगर छेत्र में खराब /बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे को सुचारू ढंग से संचालन के लिए नगर में तैनात प्रशासक एसडीएम देवानंद शर्मा से बात की गई है। साथ ही थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गावों में फेरी करने वाले व्यापारीयों को पुलीस सत्यापन प्रमाण पत्र लेकर गांव में फेरी करने की या घूमने की अनुमति नहीं देता।