Purola (उत्तरकाशी)। स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय पुरोला में आज “राष्ट्रीय सेवा योजना”(एनएसएस) स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। इस मौके पर स्वयंसेवियों ने प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ–सफाई की है। उसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई है।
स्व बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में आज “राष्ट्रीय सेवा योजना”(NSS) के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवियों बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ–सफाई की है। उसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एके तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी फातिमा खान और भूपाल सिंह कार्की ने स्वयंसेवियों को समाज में फैली कुरीतियां खत्म करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर राजेंद्र लाल आर्य, तबस्सुम जहां, विनय नौटियाल, दीपक चौहान, प्रियंका नेगी, कृष्ण देव रतूड़ी सहित स्वयंसेवी मौजूद रहे।