बड़कोट। (uttarkashi) नगर पालिका बड़कोट के सभागार में अनोज सिंह ‘बनाली’ द्वारा रचित रवांल्टी काव्य संग्रह ‘दुई आखर’ का विमोचन नगरपालिका अध्यक्षा अनुपमा रावत व प्रसिद्ध साहित्यकार महावीर रंवाल्टा सहित जाने माने लेखक, और सतंभकारों द्वारा किया गया।
दुई आखर’ रवांल्टी काव्य संग्रह के विमोचन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड भाषा संस्थान के सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार महावीर
रवांल्टा ने कहा कि “दुई आखर” काव्य संग्रह में 3 दर्जन रवांल्टी कविताएं अनोज सिंह ‘बनाली’ द्वारा लिखी गई हैं जो पौराणिक कथाओं परंपराओं, संस्कृतिक,हास्य, समाजिक, व्यंग्य, प्रेम आदि पर आधारित हैं जिनका हिंदी रूपांतरण भी किया गया है। इस काव्य संग्रह में रवांई घाटी की पुरी झलक दिखाई देती है।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पालिका बड़कोट की अध्यक्षा अनुपमा रावत ने कहा कि युवा कवियों और लेखकों की लेखनी से घाटी का इतिहास अब कलमबद्ध हो रहा है जो की आने वाली पीढ़ी के लिऐ बहुत ही सुन्दर रचना है। इस अवसर पर लेखक परिचय एवं पुस्तक चर्चा ध्यान सिंह रावत ने की वहीं पंचजन्य के आर्ट डायरेक्टर शशि मोहन रंवाल्टा सहित रुकम सिंह रावत, लायबर सिंह कलूड़ा,जयेन्द्र सिंह रावत, डॉ0 कपिल देव रावत ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर
शांता देई, दीपिका,डॉ0 संदीप, नरेश नौटियाल, बलवंत सिंह पंवार, विपिन चमियाल , प्रवीन सिंह, उपेंद्र सिंह, फरशु राम जगूड़ी, आशिता, ललिता रावत, सीमा रावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अध्यापक दिनेश रावत द्वारा किया गया।