featured

राहत : राज्यवासियों को गर्मी से मिलेगा छुटकारा, आज से मौसम बदलेगा करवट

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार

देहरादून/नौगांव। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज से प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई है। पहाड़ी जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल और एक मई को पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि, बिजली चमकने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट है। 1 मई को राज्य में एक ओर पश्चिमी विछोभ के उत्तर पश्चिम क्षेत्र से प्रभावी होने की पूर्वानुमान लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!