उत्तराखंड

दुःखद : गुलदार ने कमरे में घुसकर किशोर पर किया हमला, जख्मी

घटना के बाद से पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक क्षेत्र में दहशत का माहौल

ग्रामीणों ने वन विभाग से की गुलदार को पकड़ने की मांग

पौड़ी/नौगांव। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं। जिससे गुलदार का रुख आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है। राज्य के जंगलों में आगजनी की घटनाओं से वन्य जीव संघर्ष का एक मामला नागदेव रेंज के कोट ब्लॉक में सामने आया है। जहां घर में सो रहे युवक पर गुलवार ने हमला कर दिया। परिजनों के शोर मचाने पर के बाद गुलदार भाग गया। हमले से युवक की जान तो बच गई। लेकिन  को चेहरे और सिर पर गुलदार के नाखूनों से घाव बन गये हैं। गांव में इस घटना के बाद दहशत बनी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के करीब 4 बजे पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक के छैतुड़ गांव में कमरे में सो रहे युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। कमरे में युवक के साथ उसकी दादी भी सो रही थी। बताया जा रहा है कि गुलदार ने घर का दरवाजा खोलकर युवक पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में साहिल बिष्ट (16) पुत्र शिवचरण सिंह बिष्ट घायल हो गया। हमले में साहिल के सिर, आंख, कान, कंधे पर गुलदार के नाखून से घाव हो गए है। परिजनों द्वारा शोर मचाने के बाद गुलदार भाग निकला। सुबह परिजनों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है।

क्या कहते हैं ग्रामीण : ग्राम प्रधान रामतीर्थ बिष्ट, सरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह तड़ियाल आदि ने कहा कि घर के भीतर ही गुलदार के हमले से गांव में दहशत बनी है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।

दिनप्रतिदिन जंगलों में आग की घटनाओं के बढ़ने से वन्य-जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ने का जोखिम अधिक हो जाता है। कहा कि वन विभाग की टीम को मौके पर भेज दिया गया है। गांव में गश्त भी बढ़ा दी गई है। कहा कि जरूरत पड़ी तो गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा भी लगाया जाएगा। – अनिल भट्ट, रेंजर नागदेव रेंज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!