वीडियो देखने के लिए लाल बटन क्लिक करें 🖕
बद्रीनाथ धाम/ नौगांव विकासखंड के 65 गावों के आराध्य देव रूद्रेश्वर ,भद्रेश्वर महादेव और 15 गावों के ईस्ट देव बाबा बौखनाग की देव डोलियों के साथ चल रहे लगभग सात से आठ हज़ार देव भक्त कल देर शाम बद्री नारायण के दर्शन के लिए बद्रीनाथ पहुंच गए। बारिश की रिमझिम के बिच अपने हज़ारों भक्तों के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद कल देर शाम देव डोलियों के साथ आए हजारों भक्त बद्रीनाथ पहुंच गए थे। बारिश की रिमझिम के साथ आज दिन में रुद्रेश्वर,भद्रेश्वर महादेव और बाबा बौखनाग की देव डोलियों ने बद्री नारायण के दर्शन किए।
आपको बताते चलें की देव डोलियों के साथ लगभग सात से आठ हज़ार भक्त साथ चल रहे हैं देव डोलियों के साथ भक्तों ने बद्रीनाथ के दर्शन किए और अपने स्वर्गीय माता पिता का ब्रह्म कपाली/पिंड दान की पूजा अर्चना भी की , इस जत्थे में रुद्रेश्वर महादेव मंदिर केंद्रीय समिति के अध्यक्ष जगमोहन परमार, सचिव शूरवीर रावत, रुद्रेश्वर महादेव मंदिर समिति के विभिन्न थानों के अध्यक्ष गुलाब सिंह धर्म, सिंह राणा, देवेंद्र चौहान, बृज मोहन चौहान, राजमोहन चौहान, अरविंद चौहान, दिनेश रावत, ज्ञानेंद्र चौहान, जगमोहन रावत, पूर्ण चंद असवाल, बृजमोहन चौहान सहित देवता के माली संगीत थपलियाल, सुनिल नौटियाल, अमन नौटियाल भी शामिल हैं।
कल सुबह देव डोलियां और साथ में चल रहे भक्तों का पुरा जत्था बद्रीनाथ से वापसी करेगें। और 6अगस्त को नौगांव पहुचेंगे।
ये भी रहे शामिल नौगाव व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगदीश असवाल, ठाकुर सोबन चंद डोटियाल, दलवीर चंद ,धीरपाल रावत गुलाब ,बलदेव चौहान, अंकित चौहान ,शांतिलाल प्रधान ,प्रदीप चौहान, रविंद्र श्रीमोहन चौहान सहित हजारों भक्त शामिल रहे