बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News
Mori DEC.26/2023 मोरी विकास खंड के अन्तर्गत सांकरी सौड़ में एक होम स्टे में तड़के सुबह ही अचानक आग लग गई जिसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाते हुए बड़ी घटना घटने से रोक दीया। आजकल नए साल के जश्न के लिए सांकरी में हजारों पर्यटक पहुंचे हुए हैं।
मोरी विकास खंड के सांकरी सौड निवासी योगराज सिंह पुत्र आत्माराम के कच्चे होम स्टे मे आग लगने होम स्टे में रखा सामान जलकर नष्ट हुआ हैं। उक्त आग को ग्रामीणों द्वारा बुझा दी गयी हैं। अन्य किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नही हुई हैं।राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा मौके का जायज़ा लिया गया हैं।