BBC ख़बर,न्यूज नेटवर्क Breaking News
Purola (07 Nov) छात्र संघ चुनाव में आज देहरादून , मसूरी में छात्रों के बिच नोक झोंक व मारपिटाई की घटना सामने आई, तो वहीं पुरोला में ABVP व निर्दलीय प्रत्याशी ने बराबार मत लाए।कॉलेज प्रशासन ने दोनों को पद और गोपनीयता की सपथ दिलाई,दूसरी ओर बडकोट में एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर बाजी मारी।
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन हुए छात्र संघ चुनाव में 626 मतदाताओं में से 572 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें तीन मत अवैध घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों ने बराबर मत लाए जिनमें एबीवीपी के प्रत्याशी अजय कुमार को 259 मत, निर्दलीय प्रत्याशी रितिक चुनार 259 मत प्राप्त किए तो वहीं Bvm के प्रत्याशी सचिन ने 51 मत लाकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कुमारी रोजित ने 284 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनूप (243)को मात दी सचिव पद हेतु BVM की अंजली ने 176 मत लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दीपेंद्र सजवान (168) को आठ मतों से पराजित किया से सह सचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी मोहित ने एबीवीपी के अमन बहुगुणा को तीन मतों से पराजित किया।
कोषाध्यक्ष पद पर खुशी चौहान ने (301 मत)अपने निकटतम प्रतिद्वंदी किशन लाल को 76 मतों से पराजीत किया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर एबीवीपी के प्रत्याशी रितिक डोभाल ने (296मत) मुकेश सिंह को 18मतों से शिकस्त दी। कॉलेज के प्राचार्या डॉ एके तिवाड़ी ने विजय प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।
वहीं राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सोनी तोमर ने जीत हासिल कर जय हो ग्रुप के,,,, रौंटा को हराया