बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क छात्र संघ चुनाव update
Purola (07Nov) बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिले, कॉलेज प्रशासन ने दोनों प्रत्याशीयों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई तो,वहीं स्थानिय प्रशासन ने दोनों प्रत्याशीयों के नामों की पर्ची डालकर कार्यकाल का बंटवारा किया, जिसमें सत्र के पहले आधे कार्यकाल में निर्दलीय प्रत्याशी रितिक चुनार के नाम की पर्ची निकली।
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी अजय कुमार को 259 मत मिले, तो वहीं विद्यार्थी परिषद के ही बागी उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी रितिक कुमार ने भी 259 मत लाकर चुनाव को दिलचस्प बना दिया। इसके बाद प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के लिए पहले कार्यकाल करने को लेकर चुनौती पैदा हो गई। तहसीलदार रविद्र असवाल ने दोनों उम्मीदवारों के नाम की पर्ची डाली जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी रितिक चुनार के नाम की पर्ची निकली, अध्यक्ष पद पर रितिक चुनार सत्र के पहले आधा कार्यकाल संभालेंगे और सत्र का दूसरा आधा कार्यकाल में ABVP के अजय कुमार अध्यक्ष रहेंगे।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर एके तिवारी, डॉक्टर गणेश रतूड़ी, डॉक्टर विशंभर जोशी, किशन देव, राजेंद्र आर्य, जगरनाथ असवाल, राजीव नौटियाल आदी लोग मौजुद रहे।