Uttarkashi,मोरी के सालरा/बैनोल कौल केदारी मंदिर गर्भ गृह में दलित युवक के प्रवेश और मारपीट मामले में जेल गए पांचों ग्रामीणों को आज सत्र न्यायाधीश ने जमानत दे दी है। उक्त जानकारी बचाव पक्ष के बैरिस्टर एसपी नौटियाल ने दी है।
मोरी विकास खंड के सालरा/बैनोल कौल केदारी मंदिर गर्भ गृह में दलित युवक के प्रवेश और मारपीट मामले में जेल गए बैनोल निवासी आशीष पुत्र नैन सिंह, जगवीर पुत्र अबल सिंह, ईश्वर सिंह पुत्र प्रताप सिंह,चैन सिंह पुत्र कृपाल सिंह, भगवान सिंह पुत्र कृपाल सिंह को उत्तरकाशी सत्र न्यायाधीश ने आज जमानत दे दी। अभियोजन व बचाव पक्षों के वकीलों ने अपने अपने दलील और सबूतों को सत्र न्यायाधीश के सामने रखे लेकिन,अभियोजन पक्ष के वकील द्वारा माकूल तथ्य और सबूत पेश न किए जाने पर बचाव पक्ष के वकील एसपी नौटियाल द्वारा पेश किए दलीलों और सबूतों के आधार पर सत्र न्यायाधीश उत्तरकाशी ने पांचों लोगों को जमानत दे दी।