बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola uttarkshi (Aug 02) पुरोला विकासखण्ड के नौरी ग्राम पंचायत में अमृत महोत्सव के तहत निर्मित “शहीद स्मारक ” को गांव के ही एक युवक द्वारा ध्वस्त किए जाने पर ग्राम प्रधान ने पुरोला पुलीस को लिखित तहरीर देकर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।
विकासखण्ड के नौरी ग्राम पंचायत में गत वर्ष प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश सेवा व आजादी में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के सम्मान में बनाए गए अमृत महोत्सव के तहत निर्मित “शहीद स्मारक ” को गांव के ही एक सरफिरे युवक ने ध्वस्त कर दीया।जिसके बाद गांव में शहीदो के परिजनों ने पुलीस और खंड विकास कार्यालय को तोड़े जाने वाले युवक के खिलाफ़ नामजद शिकायत की जिस पर पुलीस के जवान और ग्राम पंचायत अधिकारी और मनरेगा सहायक ने मौके पर पहुंच कर मामले का संज्ञान लिया।
उसके बाद ग्राम प्रधान ने अज्ञात की खिलाफ़ मामला दर्ज़ करने हेतू पुलीस को तहरीर दी ।
वहीं शहीदों की परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस द्वारा मामले में उचित कार्यवाही नहीं होती है तो वह 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) के दीन तहसील में धरना प्रदर्शन कर शहीदों के सम्मान के लिए न्याय की मांग करेंगे। और जरूरत महसूस होने पर पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर जिला मुख्यालय में भी प्रदर्शन किया जायेगा।