बीबीसी ख़बर ,न्यूज नेटवर्क विकास नगर
Purola uttarkashi (Aug 02/24) पुरोला का एक फ़ौजी विकास नगर के एक होटल में पंखे से लटका मिला होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लेकर कमरे को सीज कर दीया और परिजनों को घटना की जानकारी दी। फ़ौजी कल छुट्टी काटकर अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकला था।
विकास नगर के शिखर होटल में पुरोला करड़ा सल्ला निवासी 25 वर्षीय फौजी मनीष चंद्र ठाकुर पुत्र चांगरिया होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला। मनीष चंद्र सिक्किम में गढ़वाल राइफल में तैनात था। कल दोपहर 1:00 बजे मनीष ने शिखर होटल में कमरा लिया था। मृतक के परिजनों ने बताया की मनीष छुट्टी काट कर घर से अपनी ड्यूटी के लिए निकला था। अभी होटल के बाहर स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की भारी भीड़ जमी है। वहीं परिजनों ने मनीष की हत्या की आशंका जताई है।