सांकरी–जखोल मोटर मार्ग की है घटना
मोरी। मोरी विकासखण्ड के सांकरी–जखोल मोटर मार्ग पर खाद्यान्न से भरा एक ट्रक सड़क से नीचे पलट गया ड्राइवर का कहना है की उक्त घटना दीवार के धंसने से हुई। फिलहाल चालक परिचालक दोनों सकुशल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मोटर मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। आए दिन उक्त मोटर मार्ग पर कोई ना कोई दुर्घटना घटती ही रहती है। लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है।
आपको बताते चलें कि सांकरी–जखोल मोटर मार्ग पर सुनकुंडी के पास खाद्यान्न लेकर जा रहा एक ट्रक(UK07CA- 1059 ) सड़क की दीवार धंसने से सड़क के बाहर पलट गया। हादसे में चालक/परिचालक सुरक्षित हैं। चालक ने बताया कि सड़क पर मालवा जमा हो रखा था। जिससे ट्रक को थोड़ा नीचे की तरफ से निकलना था तभी अचानक सड़क की दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसमें ट्रक सड़क से बाहर पलट गया।
उक्त स्थान पर हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे ठेकेदार ने निर्माणधीन हेलीपैड का मलबा सड़क के किनारे जमा कर रखा है। ठेकेदार के खिलाफ नोटिस भेजकर मलबे को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। –दीपक कुमार, ईई लोक निर्माण विभाग पुरोला