अपराध
उत्तरकाशी : प्रशासन की टीम ने नष्ट की अवैध अफीम की खेती
डीएम मयूर दीक्षित के आदेश पर हुई कारवाई
नौगांव। स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती करने की सूचना पर कारवाई करते ग्राम चोपड़ा-कसलाना में 0.60 हैक्टेयर और ग्राम देवल में 0.500 हैक्टेयर भूमि पर अवैध पोस्त की खेती मौके पर ही नष्ट किया।
बड़कोट क्षेत्र में अवैध अफीम के खेती की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी द्वारा जांच के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था। टीमों द्वारा तहसील बड़कोट के ग्राम चोपड़ा-कसलाना में 0.60 हैक्टेयर और ग्राम देवल में 0.500 हैक्टेयर भूमि पर अवैध पोस्त की खेती मिलने पर उसको मौके पर ही नष्ट किया गया है।