उत्तरकाशी : आंगनबाड़ी संगठन पुरोला की नई कार्यकारिणी गठित
सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष मनीता, कोषाध्यक्ष किरन, सचिव राखी चुनीं गईं
बैठक में विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
पुरोला। प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री की अध्यक्षता में राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ पुरोला का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें पुरोला ब्लॉक संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन कर सर्वसम्मति से मनीता देवी को अध्यक्ष, किरन नौडियाल को कोषाध्यक्ष, राखी देवी को सचिव चुना गया।शनिवार को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्षता में जिला उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक में प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री की अध्यक्षता बैठक आहुत की गई। जिसमें उन्होंने जिलाध्यक्ष सीमा सोनी से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।
आंगनबाड़ी संघ पुरोला ब्लॉक की समस्त कार्यकत्रियां ने कहा कि हमें मानदेय माह नवंबर से नहीं मिला है, साथ ही ब्लॉक में बाल प्लस योजना के अंतर्गत जो सामग्री दी जाती है उसके ढुलान का पैसा कार्यकत्रियों को अपनी जेब से देना पड़ता है। विभाग द्वारा जो ड्रेस मिली है वह बहुत ही घटिया किस्म की मिली है। पोषण ट्रैकर एप मैं काम बिल्कुल नहीं हो रहा है कोई भी डाटा फिट नहीं हो रहा है, विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को फोन तो दिए गए मगर नेट रिचार्ज के पैसे नियमित नहीं मिलते हैं, जो केंद्र किराए पर चल रहे हैं उनका भवन का किराया लगभग दो वर्ष से नहीं आया है। जिससे कार्यकत्रियों को मानसिक उत्पीड़न सहना पड़ रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष सीमा सोनी ने कहा कि डीपीओ इस मामले को संज्ञान नहीं लेती है तो जिला संगठन जल्द मुख्यमंत्री को मिलने जाएगा।