उत्तरकाशी : गर्मी बढ़ते ही नगर पंचायत नौगांव और पुरोला में गहराया पेयजल संकट
नौगांव नगर पंचायत वार्ड -4 में पिछले 20 दिनों से नहीं आ रहा पानी, हैंडपंप का ही सहारा
पुरोला नपं के वार्ड -5 में दुमंजिला इमारतों में नहीं चढ़ रहा पानी, लोग परेशान
नौगांव। गर्मी बढ़ते ही नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों में पीने के पानी का संकट पैदा होने लग गया है। नगर पंचायत नौगांव और पुरोला में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि कई बार कर्मचारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पुरोला के वार्ड-5 में पानी का लो प्रेशर : वार्ड – 5 में नलों में प्रेशर कम होने से दो मंजिला, तिमंजिला भवनों में पानी नहीं पहुंच रहा है। लोगों का कहना है कि अफसरों को बताकर भी इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे लोगों में भारी रोष पनप रहा है।
नौगांव के वार्ड चार में भी हाल-बेहाल : वार्ड -4 में रहने वाले विनोद राणा, रमेश कुमार मंगू लाल, बचन शाह, केंद्र राणा, ममलेश बिजल्वाण, सुनील , जगदीश ,राजेश, अमित बिजल्वाण, लोकेश नौटियाल का कहना है कि पिछले 20 दिनों से मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने चेताया कि जल्द पानी की समस्या दूर नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
नौगांव नपं वार्ड -4 का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जल्द अधिकारियों को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। –अमित कुमार, ईई जलसंस्थान पुरोला