उत्तराखंड
उत्तरकाशी : आईटीबीपी के जवानों ने राज्यपाल को दिया “गार्ड ऑफ ऑनर”
डीएम ने गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत
पुरोला। उत्तराखण्ड के राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह आज दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचें हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह का आईटीबीपी के मातली हैलीपैड में गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। वहीं आईटीबीपी के जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अब जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगें। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम मातली स्थित आईटीबीपी गेस्ट हाउस में करेगें।