उत्तरकाशी : निःशुल्क ईलाज हेतु जखोल के बुजुर्गों का जत्था सतपुली रवाना
हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा उपचार
समाजसेवी व हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता एडवोकेट किशन सिंह रावत और डिस्पेंसरी जखोल इंचार्ज मनमोहन ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
नौगांव। उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र जखोल से “आज सेवा भी सम्मान” टीम के माध्यम से उपचार हेतु बुजुर्गों का जत्था हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वहां उनका आंखों का ऑपरेशन सहित अन्य बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
हंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता और समाजसेवी एडवोकेट किशन सिंह रावत और हंस फाउंडेशन के डिस्पेंसरी जखोल इंचार्ज मनमोहन सिंह और सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आज क्षेत्र के बुजुर्गों की एक टोली उपचार हेतु चमोली के सतपुली स्तिथ हंस फाउंडेशन के अस्पताल के लिए हरी झण्डी दिखाकर भेजा गया है। वहां उनका विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सभी बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा। कहा यह अभियान न्यायपंचायत जाखोल के सुदूरवर्ती सीमांत क्षेत्र के सभी गांवों में चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत जखोल से कर दी गई है। यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। ज्ञात हो न्याय पंचायत जखोल में स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत खराब है। जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। और छोटी बीमारियों के इलाज के लिए पुरोला या देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते हैं।