पौड़ी जिले के पाबौ विकासखण्ड के भट्टी गांव का है मामला
पौड़ी। जनपद में गुलदार के हमले घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आज पाबौ ब्लॉक के भट्टी गांव में गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
विकासखंड पाबौ के भट्टी गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला समुद्रा देवी हर दिन की तरह गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे अपने ऊपर वाले घर से नीचे वाले घर में दियाबत्ती करने जा रही थी। रास्ते में घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग उसपर धावा बोल जंगल में लग गया था। परिजनों के शोरगुल करने के बाद ग्रामवासी इक्क्ठा होकर महिला की खोजबीन करने लगे। 100 मीटर की दूरी पर ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया। जिसे गुलदार ने बुरी तरह छत-बिछत कर रखा था। ग्राम प्रधान भट्टीगांव लालमणि पंत ने बताया कि गुलदार के हमले में समुद्रा देवी (70वर्ष) पत्नी स्व. बच्चीराम की गुलदार के हमले में मौत हो गई है। घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दे दी है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और गुलदार के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
भट्टीगांव में बुजुर्ग महिला पर गुलदार के हमले के बाद मौत की सूचना मिली है। घटना स्थल के लिए वन विभाग की टीम रवाना कर दी गई है। – अनिल भट्ट, रेंजर नागदेव रेंज पौड़ी