श्रीनगर (गढ़वाल)। गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में 17 नवंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो आरसी डिमरी ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है। गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर में 17 नवंबर को छात्र संघ चुनाव संपन्न होंगे। जिसकी अधिसूचना मुख्य चुनाव अधिकारी आरसी डिमरी ने जारी कर दी है। चुनाव अधिकारी डिमरी ने बताया कि चुनाव परिणाम 17 को ही घोषित किए जायेंगे। 18 नवंबर को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।