बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला
(Purola Jan 21/24) नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से पुरस्कृत ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के प्रतिनिधियों को समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। ब्लॉक प्रमुख पुरोला रीता पंवार और ग्राम पंचायत मठ के प्रधान अरविंद पंवार समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि प्रतिभाग करेंगे।

इस बार गणतंत्र दिवस में देशभर से बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधियों को पति/पत्नी सहित आमंत्रित किया गया है। देशभर से ग्राम पंचायत के कुल 250 चयनित प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली आएंगे। पंचायत अतिथियों को केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल के सरकारी आवास पर सम्मान-भोज भी दिया जाएगा।