उत्तराखंड

अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचने से ही सशक्त होंगी पंचायतें : महाराज

पंचायती राज दिवस

यमुनाघाटी के तीनों ब्लॉक सम्मानित होने पर प्रतिनिधियों ने जताई खुशी : अपने क्षेत्र और गांव में विकास कार्यों में जन सहभागिता एवं कार्यों में गुणवत्ता समेत सरकारी अभिलेखों के बेहतर रखरखाव को लेकर उत्तरकाशी के पुरोला विकासखंड की प्रमुख रीता पंवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण, नौगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत मंजियाली के प्रधान प्रकाश रावत को ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार  और दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार और मोरी ब्लॉक के पैंसर गांव के प्रधान सुरेंद्र रावत को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुरोला ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार, ग्राम प्रधान मंजयाली प्रकाश रावत और पैंसर प्रधान सुरेंद्र सिंह रावत ने खुशी व्यक्त की है।

ग्राम प्रधान मंजयाली प्रकाश सिंह रावत को स्मृति चिन्ह देते पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज।

काशीपुर/नौगांव। रोहित बिजल्वाण

पंचायतीराज एवं ग्रामीण निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि महात्मा गांधी के रामराज्य का सपना तभी पूरा होगा, जब पंचायतें सशक्त और आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ सुदूर गांव में अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। गांवों के विकास से ही पूरे देश का विकास सम्भव है। वे रविवार को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर काशीपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सभी जिलों से आये पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। महाराज ने कहा कि गांव की मजबूत ग्राम सभा “अमृत काल में सिद्वि का संकल्प” के माध्यम से ग्रामोदय से राष्ट्रोदय की दिशा में आगे बढ़ने में समर्थ होगी। पंचायतें जितना अधिक सशक्त होंगी, सतत् विकास लक्ष्य के उद्देश्यों को हासिल करने की राह उतनी ही आसान होगी। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया सलाहकार निशीथ सकलानी भी मौजूद थे।

सामाजिक पेंशनों की न्यूनतम आय सीमा बढ़ाई जाए : इस दौरान महाराज ने समाज कल्याण मंत्री चंदनराम दास से भी अनुरोध किया कि पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए वृद्धावस्था समेत तमाम पेंशनों के मामले में न्यूनतम आय सीमा को बढ़ाकर 6000 रुपये किया जाए, ताकि पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से पंचायतों को भेजी पुरस्कार राशि : पंचायतीराज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की पल्ली ग्राम पंचायत से देश की समस्त पंचायतों को वर्चुअली सम्बोधित किया और डिजिटल माध्यम से राष्ट्रीय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कारों से पुरस्कृत पंचायतों को पुरस्कार राशि उनके खातों में हस्तांतरित की।

उत्तराखंड की पांच ग्राम पंचायतों को पुरस्कार : राष्ट्रीय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार योजना के अन्तर्गत ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत उत्तराखंड की 05 ग्राम पंचायतों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

  • दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार: मधु चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून, प्रदीप रमोला प्रमुख क्षेत्र पंचायत प्रतापनगर टिहरी, रीता पंवार प्रमुख क्षेत्र पंचायत पुरोला उत्तरकाशी, अनुराग चौहान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी औरंगाबाद हरिद्वार, प्रकाश सिंह रावत ग्राम पंचायत मंजयाली नौगांव उत्तरकाशी, नीरज पयाल प्रधान ग्राम पंचायत कोठार यमकेश्वर पौड़ी, सुरेन्द्र सिंह रावत प्रधान ग्राम पंचायत पैंसर मोरी उत्तरकाशी, तबसुम इमरान प्रधान ग्राम पंचायत केदारखाला विकासनगर देहरादून।
  •  नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवं बाल हितैषी पुरस्कार: तबसुम इमरान प्रधान ग्राम पंचायत केदारखाला विकासनगर देहरादून।
  •  ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार: प्रकाश सिंह रावत ग्राम पंचायत मंजयाली नौगांव उत्तरकाशी।

इसलिए दिया जाता है पुरस्कार : उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था के अन्तर्गत पंचायतों को प्रोत्साहित करते हुए उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जगाने के लिए पंचायतीराज मंत्रालय की ओर से वर्ष 2010 से राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार योजना लागू की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!