BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola,Uttarkashi (Sep 28/24) थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने व्यापारियों व ग्राम प्रहरियों के साथ परिचय बैठक कर कानून व्यवस्था प्रभावी बनाने व नगर छेत्र में जाम से निजात पाने के साथ गांवो में अवैध गतिविधि में संलिप्त ,संदिग्ध तथा बाहरी लोगों के आवागमन पर नज़र रखने के लिए ग्राम प्रहरियों को तुरंत पुलिस के साथ सूचना साझा करने के बारे में निर्देश दिया , साथ ने इंटर कॉलेज पुरोला में छात्रों के बिच नशाखोरी, बाल शोषण, अपराध, यातायात, महिला हिंसा, साइबर क्राइम सहित कई अन्य विषयों पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया। इसी के साथ संध्या कालीन पुलिस गस्त के दौरान थाना पुरोला अन्तर्गत आने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिठाकर नशा पान करवाने वाले 08 होटल/ रेस्टोरेंट व्यापारीयों का पुलिस अधिनियम के तहत् चालान भी किया गया।
संध्या कालीन पुलिस गस्त के दौरान थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के निर्देश पर चौकी डामटा, नौगांव, पुरोला बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिठाकर नशा खोरी करवाते हुए 08 व्यापारिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों के खिलाफ़ पुलिस अधिनियम के तहत् चालान काटे गए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आज बाजार चौकी पुरोला में व्यापारियों के साथ परिचय गोष्टी का आयोजन भी किया, जिसमें व्यापारियों ने नगर में जाम की समस्या, तेज़ रफ्तार से बाइक सवार, बाजार में हुड़दंगियों पर लगाम लगाने का सुझाव थाना प्रभारी को दीया। इस पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए बताया कि नगर छेत्र में कोई भी व्यापारी सड़क पर अतिक्रमण कर सामान नहीं लगाएगा , स्कूल जाने व स्कूल की छुट्टी के समय बाजार में किसी भी भारी वाहन का प्रवेश बिलकुल बंद रहेगा। दुकानों के आगे चौपहिया वाहन खड़ा नहीं होगा साथ ही तेज़ रफ़्तार से बाईक चलाने वालों पर मोटर एक्ट के तहत् कार्यवाही की जाएगी रात्रि में पुलिस गस्त बढाई जाएगी साथ ही थाना प्रभारी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए साथ ही उनके प्रतिष्ठानों में या घरों में कार्य करने वाले लोगों का सत्यापन ज़रूर करवाएं। साथ ही होटल, रेस्टोरेंट व्यापारीयों को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि कोई भी व्यापारी अपने होटल या रेस्टोरेंट में किसी को भी नशा पान न करने दे। यदि किसी प्रतिष्ठान में नशा पान करवाते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर निवर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान, महामंत्री अंकित पवार, उपाध्यक्ष दीपक नौडीयाल, कोषाध्यक्ष अमित चौहान, वीरेंद्र चौहान, सतीश चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
वहीं थाना पुरोला में ग्राम प्रहरियों की बैठक लेते हुए इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने ग्राम प्रहरियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें गांवों में होने वाले सभी प्रकार के अपराधों की तुरंत पुलिस को सुचना देने सहित गांवों में आने वाले बाहरी लोगों व अपराधी प्रवत्ति के लोगों की गतिविधियों पर बराबर नज़र बनाए रखने के गुर बताए।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज पुरोला में छात्रों के बिच पहुंच कर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों, नशा खोरी, साइबर क्राइम, महीला हिंसा, कानून व्यवस्था, बाल शोषण आदि विषयों पर छात्रों के बिच जानकारी साझा की।
इस अवसर पर चौकी इंचार्ज नौगांव प्रकाश राणा, प्रभारी चौकी इंचार्ज डामटा अमर सिंह, चौकी इंचार्ज पुरोला बाजार मोहर सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल प्रमोद नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।