बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क Breaking News
उत्तरकाशी/उत्तरकाशी पुलिस ने आज सुबह चौकी प्रभारी डुण्डा तस्लीम आरिफ के नेतृत्व में डुण्डा बैरियर पर संदिग्ध एवं नशा तस्करों की चैकिंग के दौरान एक इनोवा कार नम्बर UK08R-9507 से 308 नग प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी बरामद की गयी, वाहन मे 02 व्यक्ति सवार थे, जो कि प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी कर रहे थे।
पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह इसे कामर गांव के उपर जंगलों से काटकर लाये थे, जिसे वह बेचने के लिए सहारनपुर ले जा रहे थे। दोनों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि कांजल की लकड़ी उच्च हिमालय के आरक्षित वन क्षेत्र में पाई जाती है, कांजल औषधीय दृष्टिकोण से सर्वोत्तम मानी जाती है। यह एक प्रतिबंधित वन सम्पदा है।इसकी तस्करी कर लोग उच्च कीमतों में बेचते हैं।
ये थे तस्करी में शमिल
1- साजिद पुत्र रासु राव निवासी खाताखेड़ी थाना मंडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-38 वर्ष।
2- पृथ्वी रावल पुत्र कोयलू रावल निवासी अचल कनाली जिला हुमला नेपाल, हाल निवास नाला पटरी घण्टाघर के पास सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-50 वर्ष।
पुलिस टीम में ये लोग रहे शामिल
1- उ0नि0 तस्लीफ आरिफ-चौकी प्रभारी डुण्डा
2- हे0कानि0 गजपाल
3- कानि0 राकेश सिंह